Good Touch & Bad Touch: ऐसे बच्चों को सिखाएं गुड टच और बैड टच | Boldsky

2017-08-15 14

Nowadays, we all have to be extra cautious about our children safety. Regularly we see news of the $exual abuse with children. The biggest reason behind this happenening is that children do not know the difference between 'Good Touch' and 'Bad Touch'. We teach children how to eat food, to wear clothes, to respect our elders, but we normally hesitates teaching our Children about $exual abuse. They should know when they are not safe. Know here, how to teach your Children about Good Touch and Bad Touch. Watch the video to know more.

आज का वक्त इतना खराब हो गया है कि हम सबको अपनी सुरक्षा को लेकर चौकन्ना रहना पड़ता है, खासकर बच्चों को. आए दिन हमारे सामने बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी खबरें सामने आती हैं. ऐसा होने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है बच्चो को 'गुड टच' और 'बैड टच' के बारे में ना पता होना. हम बच्चों को खाना खाना, कपड़े पहनना, बड़ों का आदर करना तो सिखाते है लेकिन यह नहीं सिखाते है कि कैसे किसी के छूने भर से ही बच्चों को इस बात का एहसास हो जाना चाहिए कि वे सुरक्षित हैं या नहीं. आइए जानते है कि कैसे सिखाएं बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में. और जाननें के लिए देखें वीडियो.

Videos similaires